बवानीखेड़ा वीवो प्रो कबड्डी विजेता खिलाड़ी स्वागत समारोह का आयोजन

तो वही कोच छाजू राम का कहना था कि हमे नवीन पर बड़ा गर्व है कि इसने प्रो कबड्डी में जीत हासिल कर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन किया है। नए खिलाड़ी द्वारा इतना बढ़िया प्रदर्शन आज तक किसी खिलाड़ी ने नही की ! इस जीत की खुशी पर में नवीन को बहुत बहुत बधाई देता हूं। में ग्रामीणों से भी अपील करता हु की अपने बच्चों को भी खेलो के प्रति जागरूक

बवानीखेड़ा वीवो प्रो कबड्डी विजेता खिलाड़ी स्वागत समारोह का आयोजन

 बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव भैणी कुंगड़ में मंगलवार को वीवो प्रो कबड्डी विजेता खिलाड़ी नवीन गोयत का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। 20 वर्सिय वर्षीय नवीन गोयत ने अहमदाबाद में आयोजित प्रो कबड्डी लीग में प्रथम स्थान कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने देश का नाम ऊंचा किया। अहमदाबाद में आयोजित इस कबड्डी लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम तरफ से खेल रहे नवीन गोयत को बेस्ट रेडर के इनाम से नवाजा गया तो वही दिल्ली डेयरडेविल्स और बंगाल वारियर्स के बीच कड़े मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया ! लेकिन नवीन गोयत द्वारा की गई कड़ी मेहनत से उसे बेस्ट रेडर का अवार्ड नवाजा गया ! वीवो प्रो कबड्डी लीग में विजेता खिलाड़ी नवीन गोयत की घर लौटने की खुशी ग्रामीणों और घरवालो को फुले नही समा रही थी ! इस दौरान विजेता खिलाड़ी नवीन का कहना था की अहमदाबाद में आयोजित फाइनल मैच थोड़ा कठिन था हमे सपोर्ट नही मिल पाया था लेकिन हमारी टीम का फिर भी अच्छा प्रदर्शन रहा था। और जीत को लेकर मैं खिलाड़ियों को यही संदेश देना चाहूंगा कि खेलो में बढ़ चढ़कर भाग ले और कड़ी मेहनत करे ! शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।  आगे का मेरा लक्ष्य यही है कि में इसी प्रकार खेलो में भाग लेकर अपने देश ओर अपने माता पिता का नाम देश और प्रदेश में रोशन करू तो वही कोच छाजू राम का कहना था कि हमे नवीन पर बड़ा गर्व है कि इसने प्रो कबड्डी में जीत हासिल कर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन किया है। नए खिलाड़ी द्वारा इतना बढ़िया प्रदर्शन आज तक किसी खिलाड़ी ने नही की ! इस जीत की खुशी पर में नवीन को बहुत बहुत बधाई देता हूं। में ग्रामीणों से भी अपील करता हु की अपने बच्चों को भी खेलो के प्रति जागरूक कर उनके सफल भविष्य के लिए उन्हें खेलो के प्रति जागरूक करे हम टीम का सौभाग्य मानते है कि नवीन को टीम में खेलने का मौका मिला और जीत हासिल की.