IAS के कॉलोनियों में चोरी करने वाला चोरों का खानदान गिरफ्तार

IAS के कॉलोनियों में चोरी करने वाला चोरों का खानदान गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने न्यू मोतीबाग स्थित IAS ऑफिसरों के घरों में चोरी करने वाले खानदान के 2 महिला समेत 6 सदस्य को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।  इस खानदान में  जीजा चोर,साला चोर,साले का साला चोर,साले की पत्नी चोर यह किसी चोरों की गैंग नहीं  यह चोरों का  खानदान है।

चोरों के इस खानदान ने कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे कर लाखों के सोने - चांदी और हीरे के गहनों पर हाथ साफ करते रहे पर पुलिस इनतक नही पहुँच पायी। ये पुुरा मामला न्यू मोती बाग इलाके का है इस इलाके में सरकारी उच्चाधिकारियों की कॉलोनी है चोरों का खानदान सबसे पहले अपनी पत्नी को यहां बैठ के तौर पर काम करने के लिए भेजते थे पूरे इलाके की अच्छी तरह से राय की करने के बाद रोल आता था जीजा और सालों का सभी मिलकर पुख्ता इंफॉर्मेशन के बाद के फ्लैट में कोई नहीं है यह जाते थे और सिर्फ महंगे महंगे गहने डॉलर और रुपए चोरी करके फरार हो जाते थे चोरों के खानदान की चोरी की वारदात पिछले कई सालों से चल रही थी वह कहते हैं ना चोर चाहे कितना भी शातिर हो एक ना एक दिन वह गलती कर बैठता है और पुलिस के चंगुल में आ जाता है इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 

खासतौर पर सोने चांदी और हीरे के गहनों पर हाथ साफ करने वाले यह खानदानी चोर गाड़ियों से निकलते थे चोरों का जीजा दिल्ली कैंट इलाके में रहता था लिहाजा इसकी गाड़ी पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ है आर्मी के स्टीकर को देखकर किसी को शक नहीं होता था यह लोग चोर है और चोरी करने के बाद बड़े ही आसानी से यह लोग फरार हो जाते थे सरोजनी नगर थाने की पुलिस है अहम सुराग के दम पर जब मामले की छानबीन शुरू की उसके बाद एक के बाद एक छह आरोपी के बारे में पता लगा और पता लगा किए सारे आपस में जीजा साले रिश्तेदार हैं पुलिस ने इस पूरे मामले पर लाखों के हीरे और सोने चांदी के गहने को हरी कवर किया है साथ ही एक रिकवर के साथ साथ 6 चोरों के खानदान को पकड़ लिया है।