अमृतसर : डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय के विशेष योजनाओं के तहत मृतक फिरोज खान के शव को दुबई से लाया गया भारत ....

डॉक्टर की बदौलत ही उनको अपने पुत्र की अंतिम दर्शन करने संभव हुए डॉ एस पी सिंह ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग देशों से 165 मृतक देशों को भारत पंजाब लाया जा चुका है डॉक्टर ओबेरॉय ने यह भी स्पष्ट किया कि करुणा के चलते जिन भारतीयों की दुबई के अंदर मौत हो जाती है उनके अंतिम रसमें मृतक के धर्म के अनुसार की जाती हैं उन्होंने कहा कि यह अफवाहें हैं कि भारतीयों की मृतक दे हैं वहां दफन आई जा रही हैं उन्होंने कहा कि दुबई में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम मौजूद हैं जहां लाशों का अंतिम संस्कार किया जाता है

अमृतसर : डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय के विशेष योजनाओं के तहत मृतक फिरोज खान के शव को दुबई से लाया गया भारत ....

अमृतसर ( सोनू सोढ़ी ) अमृतसर सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त और दुबई के नाम वार कारोबारी डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय के विशेष योजनाओं के तहत आज पटियाला जिले के समाना के पास गांव गजेवास चितेरा के नौजवान फिरोज खान की मृत्यु देह दुबई से भारत पहुंची जिसको उसके गांव मैं भेज दिया गया जिगर योग है कि फिरोज खान रोजी-रोटी की तलाश में पिछले साल ही दुबई गया था बीती 9 मई को एक हादसे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जब इस घटना का पता फिरोज खान के परिवारिक मेंबरों को चला तो उन्होंने अपनी बेबसी की हालात को बताते सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एस पी सिंह ओबेरॉय के साथ संपर्क करके उनको अपने लाडले पुत्र की मृत्यु दे भारत लाने की हरदोई की जिस पर तुरंत कार्रवाई करते डॉक्टरों ने अपनी दुबई की टीम के जरिए जरूरी कागजी कार्रवाई मुक्कलम करवाई जिसके बदौलत बीती रात फिरोज खान की मृत्यु दे दिल्ली हवाई अड्डे आ गई थी और आज उसके गांव में उसको रवाना कर दिया गया है उन्हें बताया कि फिरोज खान के परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब है जिसके कारण उन्होंने फैसला किया है कि ट्रस्ट की तरफ से ही उसके परिवार को ₹2000 प्रति महीना पेंशन दी जाएगी | डॉक्टर ओबेरॉय के इस बड़े उपकार के लिए नृत्य के परिवारिक मेंबरों ने उनका विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि डॉक्टर की बदौलत ही उनको अपने पुत्र की अंतिम दर्शन करने संभव हुए डॉ एस पी सिंह ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग देशों से 165 मृतक देशों को भारत पंजाब लाया जा चुका है डॉक्टर ओबेरॉय ने यह भी स्पष्ट किया कि करुणा के चलते जिन भारतीयों की दुबई के अंदर मौत हो जाती है उनके अंतिम रसमें मृतक के धर्म के अनुसार की जाती हैं उन्होंने कहा कि यह अफवाहें हैं कि भारतीयों की मृतक दे हैं वहां दफन आई जा रही हैं उन्होंने कहा कि दुबई में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम मौजूद हैं जहां लाशों का अंतिम संस्कार किया जाता है