Badli की गलियों में जनता के बिच पहुंचे Ajesh Yadav , Delhi Election .....

चुनावी मौसम में लोगों से रूबरू होने निकले विधायक के साथ नारे लगाता समर्थकों का हुजूम भी दिखा। समर्थकों का एक पूरा कारवां सड़कों पर लगे रहो केजरीवाल के नारे के साथ दिखा। लोगों में भी अजेश यादव और आम आदमी पार्टी के काम को लेकर ख़ासा संतोष है और वो फिर से अपने नेता को जीतते हुए देखना चाहते हैं। अब देखना ये है कि उनका ये दावा जमीन पर कितना सच साबित होता है। ये तो मतगणना के दिन यानी 11 फरवरी को ही पता चल पाएगा। लेकिन फिलहाल मामला दिलचस्प है और कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Badli की गलियों में जनता के बिच पहुंचे Ajesh Yadav , Delhi Election .....

बादली विधानसभा से प्रत्याशी और विधायक अजेश यादव चुनावी समर में अपने मतदाताओं के बीच खूब पसीना बहा रहें हैं.... आम आदमी पार्टी के प्रबल दावेदार मान जा रहे अजेश यादवअपने क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले और कहा कि काम पर वोट करे जनता।  दिल्ली में विधानसभा चुनावों के महज कुछ दिन ही बाकी हैं और तमाम नेता एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं। बात करे बाहरी दिल्ली के बादली विधानसभा की तो यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक है अजेश यादव।  आज अजेश यादव अपने चुनावी चरण में जनता के बीच चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और कहा कि कोई अपील नहीं, काम के नाम पर वोट करें जनता। ... चुनावी मौसम में लोगों से रूबरू होने निकले विधायक के साथ नारे लगाता समर्थकों का हुजूम भी दिखा। समर्थकों का एक पूरा कारवां सड़कों पर लगे रहो केजरीवाल के नारे के साथ दिखा। लोगों में भी अजेश यादव और आम आदमी पार्टी के काम को लेकर ख़ासा संतोष है और वो फिर से अपने नेता को जीतते हुए देखना चाहते हैं।  अब देखना ये है कि उनका ये दावा जमीन पर कितना सच साबित होता है। ये तो मतगणना के दिन यानी 11 फरवरी को ही पता चल पाएगा।  लेकिन फिलहाल मामला दिलचस्प है और कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।