मथुरा धर्म नगरी में महिला ने दिया विचित्र बच्ची को जन्म...

कुदरत का भी खेल निराला है कब किस रूप में किसको क्या रूप दे दे पता ही नही जबकि बुजुर्गो की माने तो ये भगवान की माया कह कर बता दिया जाता है ऐसा ही मामला धर्म नगरी में देखने को मिला जहाँ महिला ने एक विचित्र बच्ची को दिया जन्म ।

मथुरा धर्म नगरी में महिला ने दिया विचित्र बच्ची को जन्म...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा के वृन्दावन इलाके के राल गांव में महिला ने एक विचित्र बच्ची को दिया जन्म बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग बच्ची को देखने के बाद कोई देवी का रूप तो कोई बुरी आत्मा होने की कर रहा है बात बच्ची को देखने के लिए लगा दूर दराज से आने बाले लोगो हुजूम पूनम नाम की महिला ने सुबह 4 बजे दिया था बच्ची को जन्म |

मथुरा जनपद में राधाअष्टमी के दिन एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया है जो कि देखने में बिल्कुल एक एलियन की तरह प्रतीत हो रही है बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी लगे होने जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है वही उसकी लाल-लाल आंखें हैं व बड़ा मुंह है, वहीं उसके छोटे छोटे कान है व नाक का छोटा सा निशान बना हुआ है।  परिजन बच्चे को दूध पिला रहे हैं तो बच्ची दूध भी पी रही है गांव राल में  खुशीपुरा मोड के सत्य प्रकाश सिकलीगर की पत्नी पूनम ने बुधवार के दिन सुबह 5 बजे अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखने के लिए उसके घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है तथा चारों तरफ यह एलियन जैसी बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है जबकि आज मथुरा में राधाष्टमी का त्योहार है और मान्यता है कि आज जन्म लेने बाली बच्ची को राधा का रूप माना जाता है मगर ये क्या भगवान का चमत्कार है या कोई बुरी आत्मा का असर है इस बच्ची के जन्म पर लोगो अलग अलग चर्चा करते नजर आए मगर बच्ची के परिवार में जरूर मायूसी है ।