बवानीखेड़ा में कॉविड19 के नियमानुसार होगा छात्रों का स्कूलो में प्रवेश...

बवानीखेड़ा शहर के स्कूलो में आज स्कूल खुलने के पहले ही दिन छात्रों की संक्या कम नजर आयी। स्कूली अध्यापको द्वारा स्कूल में प्रवेश करने वाले छात्रों पर कॉविड 19 के नियमो के अनुसार उनका तापमान चेक किया जा रहा था तो वही उन्हें मास्क का इस्तेमाल करने के बाद ही कक्षाओ में प्रवेश करने दिया जा रहा था |

बवानीखेड़ा में कॉविड19 के नियमानुसार होगा छात्रों का स्कूलो में प्रवेश...

बवानीखेड़ा (सुशिल कुमार) || बवानीखेड़ा शहर के स्कूलो में आज स्कूल खुलने के पहले ही दिन छात्रों की संक्या कम नजर आयी। स्कूली अध्यापको द्वारा स्कूल में प्रवेश करने वाले छात्रों पर कॉविड 19 के नियमो के अनुसार उनका तापमान चेक किया जा रहा था तो वही उन्हें मास्क का इस्तेमाल करने के बाद ही कक्षाओ में प्रवेश करने दिया जा रहा था और कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना अध्यापको द्वार भी करवाई जा रही थी। शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज स्कूल खुलने के पहले ही 16 छात्रों ने प्रवेश किया था |

स्कूली स्टाफ भी नियमो की पालना को सख्त था। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुखवाल का कहना था कि विभाग द्वारा 9वी से 12वी कक्षा के आज स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है जिससे कि स्कूली छात्र आज स्कूलो आये और विभाग ने स्कूली छात्रों और अध्यापको को कॉविड 19 के नियमो की पालना की भी उन्हें हिदायते दी है जिसका स्कूलो में पालन किया जा रहा है। और आगे भी नियमानुसार ही स्कूलो में छात्रों को प्रवेश करवाने को लेकर स्कूली प्रसासन सख्त है। स्कूलो में नियमो की अनदेखी करने को लेकर विभाग द्वारा विशेष हिदायते दे दी गयी है। जिसका छात्रों द्वारा पालन किया जा रहा है।