फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारियों ने किया मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन...

रोडवेज कर्मचारियों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, कोरोना संक्रमण से हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग, मांगों के संबंध जीएम रोडवेज को सौंपा ज्ञापन, रोडवेज डिपो परिसर में रोडवेज यूनियन ने बैठक कर जीएम को दिया ज्ञापन

फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारियों ने किया मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || रोडवेज कर्मचारियों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, कोरोना संक्रमण से हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग, मांगों के संबंध जीएम रोडवेज को सौंपा ज्ञापन, रोडवेज डिपो परिसर में रोडवेज यूनियन ने बैठक कर जीएम को दिया ज्ञापन, बस सैनेटाईज करते समय सुरक्षा उपकरण दिए जाने, ड्यूटी समाप्ति पर रोजाना कर्मचारियों को कोविड टैस्ट करने तथा 5 हजार रुपए जोखिम भत्ता दिए जाने की भी की गई मांग |

ड्यूटी करते हुए कोरोना से जिन कर्मचारियों को मौत हुई है उनके परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर आज रोडवेज कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। रोडवेज डिपो परिसर में तालमेल कमेटी के आह्वान किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई। साथ ही मृतक कर्मचारियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन रोडवेज महाप्रबंधक को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है उनके परिवार वालों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाए साथ ही बसों को सैनेटाईज करते हुए पीपीई किट, ग्लवज, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण मुआवजा करवाए जाए इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को कोरोना काल में 5 हजार रुपए प्रति माह जोखिम भत्ता दिए जाए।