मथुरा : बांके बिहारी के पट बंद होने दुकानदार हुए बेरोजगार...

वृन्दावन मैं लगभग 7 महीने से बांके बिहारी के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे और 17 तारीख को बिहारी जी के पट खोले गए तभी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर को दोबारा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया इस पर मंदिर खोलने को लेकर धर्म रक्षा संघ आगे आया और अल्टीमेटम दे दिया जबकि वृंदावन के दुकानदार भी मंदिर बंद होने से बेरोजगार जैसे हो गए हैं।औऱ इंतजार में है कि बिहारी जी के मंदिर पूर्ण रूप से कब खुलेगा |

मथुरा : बांके बिहारी के पट बंद होने दुकानदार हुए बेरोजगार...

मथुरा (मदन सारस्वत) || वृन्दावन मैं लगभग 7 महीने से बांके बिहारी के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे और 17 तारीख को बिहारी जी के पट खोले गए तभी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर को दोबारा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया इस पर मंदिर खोलने को लेकर धर्म रक्षा संघ आगे आया और अल्टीमेटम दे दिया जबकि वृंदावन के दुकानदार भी मंदिर  बंद होने से बेरोजगार जैसे हो गए हैं।औऱ इंतजार में है कि बिहारी जी के मंदिर पूर्ण रूप से कब खुलेगा |

धर्म रक्षा संघ की ओर से जारी किए गए 48 घंटे के अल्टीमेटम में 24 घंटे बीत जाने के बाद आज ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में मंदिर के बाहर 108 दीपकों को स्थानीय महिलाओं संत महात्माओं एवं धर्म रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रज्ज्वलित कर   प्रभु से जल्दी दर्शन देने की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांके बिहारी जैसे विश्व प्रसिद्ध मंदिर को पुनः बंद कर दिया गया उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारियों को निर्णय लेकर मंदिर को खुलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गोस्वामी ने कहा कि हमारे आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आज लोग किस प्रकार तरस रहे हैं इसका अंदाजा मंदिर बंद करने वाले अधिकारियों को नहीं है। श्रीमती शशि शुक्ला ने कहा के बांके बिहारी के दर्शन बंद होने के कारण आज वृंदावन के प्रत्येक व्यक्ति के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो चुकी है यदि जल्द ही दर्शन प्रारंभ नहीं हुए तो वृन्दावन के आर्थिक हालात बहुत बिगड़ सकते हैं।धर्म रक्षा संघ के लोगो औऱ संतो का कहना है कि संत समाज बहुत दिनों से प्रशासन की इस लापरवाही को बर्दाश्त कर रहा था मगर अब यदि ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन उन्हें सामान्य रूप से प्रारंभ नहीं किए गए तो निश्चय ही संत समाज को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।व्यापारी वर्ग का भी कहना है  कि आज बाँकेबिहारी जी के दर्शन बन्द होने के कारण सभी व्यवसायियों के व्यापार ठप्प पड़े हैं यदि अगले 24 घंटे में अल्टीमेटम की समाप्ति तक दर्शन खुलने का निर्णय नहीं होता है तो गुरुवार को प्रातः काल से ही अनशन एवं धरना प्रारंभ किया जाएगा।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि प्रशासन पूरी तरीके से अपनी मनमानी पर उतारू है मगर अब जनता भी अपने कदम पीछे खींचने के लिए तैयार नहीं है।दीपदान कार्यक्रम केज संयोजक सुधीर शुक्ला  ने कहा कि हम आज शांतिपूर्ण तरीके से अपने मन की भावनाओं को दीपदान के माध्यम से ठाकुर श्री बांके बिहारी के चरणों में अर्पित कर रहे हैं अब देखना होगा कि धर्म रक्षा संघ की ये कोशिश कितना असर दिखाती है और स्थानीय दुकानदार राहत महसूस करते हैं |