कैथल पुलिस ने जलती चिता से निकला नाबालिक लड़की का शव...

कैथल में एक बार फिर नाबालिका हुई ऑनर किलिंग का शिकार लड़की और लड़के के प्रेम की जानकारी मिलने पर परिजनों ने देर रात लड़की को मौत के घाट उतारा और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी करने से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जलती चिता से मृतिका को निकाला और परिवार के तीन सदस्यों को राउंडअप किया

कैथल पुलिस ने जलती चिता से निकला नाबालिक लड़की का शव...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल के कस्बे कलायत के गांव बड़सीकरी में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है।  पुलिस ने बताया कि कलायत पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कलायत के गांव बड़सीकरी में ऑनर किलिंग मामले के तहत एक 15 साल की लड़की को मार दिया गया है को श्मशान घाट में उसका दाह संस्कार किया जा रहा है। कलायत डीएसपी कलायत एसडीएम  समेत कई अधिकारी व पुलिस बल गांव के श्मशान घाट में पहुंचा और जलती हुई चिता पर पानी डालकर उसको बुलाया गया और उसके अंदर से मृतक लड़की को निकाला गया हालांकि लड़की का नीचे का हिस्सा काफी जल चुका था |

पुलिस अधीक्षक कैथल ने कहा कि कंट्रोल रूम के मार्फत पुलिस को सूचना मिली थी नाबालिक लड़की को पुलिस ने पिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इस मामले में परिवार के तीन लोगों को राउंडअप किया गया है पूछताछ के उपरांत मालूम हुआ कि मृतिका नाबालिका थी और जींद के रहने वाले लड़के को पसंद करती थी उससे बातचीत करती थी घर वालों को नामंजूर था जिसे नाराज घर वालों ने उसकी हत्या कर मृतका को जलाने की तैयारी में थे लेकिन कंट्रोल रूम मैं सूचना मिलने पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जलती चिता से लड़की को निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा