देवीलाल की नीतियों में मगन, अजय की प्रेरणा से अखंड ज्यौत की लागी लगन

जजपा पिछड़ा सैल के जिला अध्यक्ष मदन जूसवाला ने शुक्रवार को भिवानी के दिनोद गेट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे भिवानी से 18 सितंबर से अखंड ज्योत को लेकर सीकर के लिए रवाना होंगे और 25 सितंबर को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह 20वीं अखंड ज्योत यात्रा है।

भिवानी || जननायक जनता पार्टी के पिछड़ा सैल के भिवानी जिला अध्यक्ष मदन जूसवाला पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की नीतियों व जजपा सुप्रीमों अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से इतने प्रभावित हुए कि हर वर्ष पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की जंयती स्थल तक अखंड ज्योत ले जाना नहीं भूलते। जयंती कार्यक्रम प्रदेश के ही नहीं, पड़ौसी राज्य के किसी कौने में हो, वे पदयात्रा के जरिए कार्यक्रम स्थल तक अखंड ज्योत लेकर पहुंचते है। इस बार भी उन्होंने गाजे-बाजे के साथ खाटू नगरी (सीकर राजस्थान) में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने का निर्णय लिया है। जजपा पिछड़ा सैल के जिला अध्यक्ष मदन जूसवाला ने शुक्रवार को भिवानी के दिनोद गेट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे भिवानी से 18 सितंबर से अखंड ज्योत को लेकर सीकर के लिए रवाना होंगे और 25 सितंबर को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह 20वीं अखंड ज्योत यात्रा है। उन्होंने बताया कि वे अपने साथियों व समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा करीब 200 किलोमीटर की होगी। इस मौके पर जजपा जिला प्रधान जोगेंद्र बागनवाला ने बताया कि उक्त रैली में जिले से हजारों समर्थक पहुंचेगे। जिले के सभी पदाधिकारी मिलकर उनको भिवानी से दादरी के लिए रवाना करेंगे। बैकवर्ड सेल के प्रधान मदन जूसवाला ने बताया कि दोनों रैलियों के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। चूंकि लोगों का जेजेपी के प्रति लगाव है।