गुरूग्राम में अवैध कॉलसेंटर का भंडाफोड़...

गुरूग्राम में सोहना रोड़ स्थित जेएमडी मेगा पॉलिस से एक अवैध रूप से चल रहे कॉलसेंटर का भांडाफोड हुआ है | इस कॉल सेंटर की जानाकारी सीएम फ्लाइंग स्कॉयड को मिली जिसके बाद वहां रैड़ कर मौके से कई लैपटॉप औऱ मोबाइल भी बरामद हुए है | वही पुलिस ने इस कॉल सेंटर के मास्टमाइंड विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है |

गुरूग्राम में अवैध कॉलसेंटर का भंडाफोड़...
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम सीएम फ्लाइंग स्कॉयड को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जेएमडी मेगा पॉलिस मॉल में एक कॉल सेंकटर अवैध रूप से चलाया जा रहा है | जिसमें लोगों से ठगी की जा रही है | इसके बाद सीएम फ्लाइंग स्कॉयड की तरफ से एक टीम गठित की गई  और मौके पर जाकर जब रैड़ की गई तो मौके से 24 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया गया है...जो इस कॉल सेंटर में काम करते थे वही इसके अलावा दिल्ली का रहने वाला विक्रम  जो इस कॉलसेंटर का मास्टमाइंड है उसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया | इस पूरे मामले में पुलिस ने सदर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामलेे की जांच को शुरू कर दिया है |

विकास नाम का शख्स इस पूरे कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था | वही अमेरिका और कनाड़ा में लोगों से ये ठगी करते थे | पॉपअप के मार्फत ये लोगों से ठगी करते थे | फिलहाल पुलिस ने इस मामले में  धारा 420,120बी और आईटी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप और कई अन्य हार्ड डिस्क अपने जब्त में लिए है | वही पिछले एक महीने से जेएमडी मेगा पॉलिस के अंदर ये इस कॉल सेंटर का चला रहे थे | फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ये जांच कर रही है कि मुख्यआरोपी विक्रम के तार किस किस से जुड़े हुए थे |