मथुरा में मौत ने युवक को कैसे लगाया अपने गले...

मथुरा के थाना रिफाइनरी के अंगनपुरा कट पर हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में विष्णु निवासी अंगनपुरा 35 की मौके पर हुई मौत लोगो ने आक्रोशित होकर हाईवे पर लगाया जाम परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल मौके पर पुलिस ने समझाने की की कोशिश मगर गाँव बाले नही थे जाम खोलने को तैयार ।

मथुरा में मौत ने युवक को कैसे लगाया अपने गले...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा के थाना रिफाइनरी के अंगनपुरा कट पर हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में विष्णु निवासी अंगनपुरा 35 की मौके पर हुई मौत लोगो ने आक्रोशित होकर हाईवे पर लगाया जाम परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल मौके पर पुलिस ने समझाने की की कोशिश मगर गाँव बाले नही थे जाम खोलने को तैयार ।

दरअसल ये हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक दिल्ली की तरफ से आगरा की तरफ तेजगति से जा रहा था जैसे ही थाना रिफाइनरी के गाँव अंगनपुरा के कट पर बनी दुकानों के सामने दो सगे भाई आपस मे बात कर रहे थे तभी ट्रक तेजगति से दुकानों की तरफ अनियंत्रित होकर जाने लगा मगर दुकानों में टकराता उससे पहले वो पलट गया और उसके नीचे विष्णु उम्र 35 उस ट्रक के नीचे दब गया और दूसरा भाई दौड़ कर हट गया जबकि पास ही खड़े ट्रेक्टर से भी ट्रक टकरा गया जिस तरह से विष्णु ट्रक के नीचे फसा था उससे साफ पता लग चुका था |

कि विष्णु की मौत हो चुकी है जबकि स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और ट्रक को उठाने के लिए 2 जेसीबी मशीन आ गई काफी देर तक मशीनों ने ट्रक को हटाने का प्रयास किया मग़र ट्रक को नही हटा पाए उसके बाद क्रेन को मंगवाया गया और तब ट्रक को हटाकर शव को निकाला जा सके मगर शव की स्तिथि बहुत खराब हो चुकी थी जबकि पुलिस भी लगातार प्रयाश करती रही जब शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया तो परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर पत्थर डाल कर हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस पर गुस्सा करने लगे जबकि सूत्रों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज बताई जा रही है अगर ये ट्रक पलट कर नही गिरता तो हादसे की कल्पना से लोग हिल रहे थे क्योंकि जहाँ दुकाने थी वहां और भी लोग मौजूद थे जो कि ट्रक को अपनी तरफ आता देख भाग गए थे जबकि बताया जा रहा है कि ड्राइवर भाग चुका था मगर कंडक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया है ये ट्रक फरीदाबाद का बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है जबकी लोग जाम को खोलने को तैयार नही थे मोके पर प्रसासन की और से एस डी एम पहुंचे और काफी समय बाद परिजनों को आस्वासन दिया उसके बाद जाम खोल दिया गया