मथुरा में महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ लाभ के लिए हवन अनुष्ठान...

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष एवं धर्म रक्षा संघ के प्रधान संरक्षक महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये धर्म रक्षा संघ के आचार्यत्व में 11 वैदिक आचार्य पंडितों द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं हवन किया गया।

मथुरा में महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ लाभ के लिए हवन अनुष्ठान...

मथुरा (मदन सारस्वत) || धर्म रक्षा संघ के सभी कार्यकर्ता एवं वृन्दावन के संत महात्मा महंत जी के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता में पड़ गये हैं, सभी लोगों ने हवन में अपनी आहुति देकर महंत जी के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना प्रभु से की।आचार्य श्री लक्ष्मीनारायण मिश्र ज्योतिषाचार्य ने कहा कि महामृत्युंजय मंत्र में अद्भुत शक्ति है जो संकल्पित ब्यक्ति को मृत्यु की गोद से छीनकर नया जीवन प्रदान करता है,इसी मंत्र की शक्ति से महंत जी जल्द ही स्वस्थ होंगे।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौर ने कहा कि महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज हमेशा से ही धर्म रक्षा संघ का मार्गदर्शन करते रहे हैं उन्हीं के आदेश पर ब्रज की पवित्र रज और पावन जल से निर्मित रजत शिला को अयोध्या श्री राम मंदिर की नींव में स्थापित होने के लिए पहुँचाया गया था,उन्होंने बताया कि जब तक महंत जी पूर्णरूपेण स्वस्थ नहीं हो जाएंगे तब तक धर्म रक्षा संघ के धर्म अनुष्ठान कार्यक्रम चलते रहेंगे।धर्म रक्षा संघ के संरक्षक महंत डा. आदित्यानंद जी महाराज ने कहा आज की स्थिति में संपूर्ण संत समाज के शिरोमणि महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज हैं उनके अस्वस्थ होते ही संपूर्ण भारतवर्ष के संत समाज में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही महंत जी स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे और श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण  के बाद रामलला को विराजमान नए मंदिर में विराजमान करेंगे।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी रुद्रदेवानंद जी महाराज* ने कहा कि धर्म रक्षा संघ महंत जी के स्वास्थ्य पर बड़ी करीबी से नजर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है और हम सब मिलकर महंत जी के लिए प्रभु से प्रार्थना ही कर रहे हैं।