गुरुग्राम : युवती की संदिग्ध मौत का मामला में खुलासा...
बसई एनक्लेव इलाके में 31 वर्षीय युवती की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.... दरअसल 31 वर्षीय ज्योति अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बसई एनक्लेव के इसी मकान में किराए पर रहती थी |

Gurugram Crime (Sanjay Khanna) || बसई एनक्लेव इलाके में 31 वर्षीय युवती की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.... दरअसल 31 वर्षीय ज्योति अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बसई एनक्लेव के इसी मकान में किराए पर रहती थी... लेकिन कल सुबह पुलिस ने ज्योति का शव उसी के कमरे से बरामद किया... मौके पर पहुंची ग्राम पुलिस को कमरे के बाहर ताला लगा मिला था... ताला तोड़ने पर जैसे ही गुरुग्राम पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई...सामने 31 वर्षीय ज्योति का शव पड़ा था.....शुरुआती जांच में यह भी सामने आया की युवती का गला घोट उसे फांसी पर लटकाया गया है.... बाहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर युवती के लिव इन पार्टनर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है |