यमुनानगर में अवैध कालोनियों पर नगर योजनाकार विभाग द्वारा लगातार जारी कारवाई...

यमुनानगर में अवैध कालोनियों के निर्माण पर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा लगातार कारवाई जारी है।जिसके चलते अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।जिले में जनवरी 2019 से लेकर अब तक एक बड़ा एक्शन लेते हुए 60 अवैध कालोनियां डिटेक्ट की गई और उन पर कार्रवाई करते हुए तोड़ा गया।

यमुनानगर में अवैध कालोनियों पर नगर योजनाकार विभाग द्वारा लगातार जारी कारवाई...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || यमुनानगर में अवैध कालोनियों के निर्माण पर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा लगातार कारवाई जारी है।जिसके चलते अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है।जिले में जनवरी 2019 से लेकर अब तक एक बड़ा एक्शन लेते हुए 60 अवैध  कालोनियां डिटेक्ट की गई और उन पर कार्रवाई करते हुए तोड़ा गया।और अब तक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट के तहत 32 एफआईआर दर्ज की गई है।और कुछ और कालोनियां भी डिटेक्ट की है उन पर भी करवाई की जाएगी ।आम जनता से अपील है कि विभाग से जानकारी लेने के बाद ही कही प्लाट ले।इसके लिए सभी जगहों पर फ्लेक्स,खसरा नंबर के साथ लगाए गए है ।

अवैध कालोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा की गई कारवाई के बारे में जानकारी देते हुए डीटीपी अमित मेधोलिया ने बताया कि जनवरी 2019 से अवैध निर्माण है जितने भी अवैध कॉलोनियों और सब को डिटेक्ट किया गया।60 नई अवैध  कॉलोनियां डिटेक्ट की गई और 75 परसेंट हम अवैध निर्माण को उनके खिलाफ टाउन एंड कंट्री एक्ट के अंदर 39 केस बनाकर भेजें जिसमें 32 एफआईआर जो प्रोपर्टी डीलर थे उनके खिलाफ की गई।वही विभाग लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है ।खसरा नंबर तक फ्लेक्स पर लिखकर लगाए गए है ताकि कोई भी अवैध कालोनी में अपने पैसे न लगाएं।प्रोपर्टी डीलर का एक बहुत बड़ा नेक्सेस है उसे ब्रीच करने का हम प्रयास कर रहे है। और हम चाहते हैं की हमारी दीन दयाल आवास योजना सरकार की स्कीम है उसके प्रति जागरूक हो और वहाँ वो प्लाट ले |

ताकि मास्टर प्लान को मेंटेन कर सके।जहाँ तक अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री की बात है सरकार की जो नोटिफिकेशन अंडर सेक्शन 7 के तहत  जिले के अंदर कहीं पर भी दो कैनाल से छोटी एग्रीकल्चर लैंड की रजिस्ट्री होती है डिपार्टमेंट से एनओसी लेना अनिवार्य होता है। हमारी अवैध निर्माण को लेकर जो कारवाई है वो आगे भी जारी रहेगी।लोगो से अपील है कि ऐसी जगह पर अपना पैसा न लगाएं।