कैथल में NEET और JEE की परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन...

कैथल के लघु सचिवालय में NEET और JEE की परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, बोले परीक्षा से एक साथ लाखों की संख्या में छात्र इक्क्ठे होंगे और फैलेगा कोरोना |

कैथल में NEET और JEE की परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल में कल भाजपा सरकार द्वारा  NEET-JEE की परीक्षा कराए जाने के विरोध को लेकर कांग्रेस का धरना। इस धरने का नेतृत्व  पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जयप्रकाश वह कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला  ने किया।

आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैथल के लघु सचिवालय में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है इसलिए NEET-JEE  परीक्षा कोरोना महामारी के चलते करवा रही है जहां भाजपा बच्चों के 1 साल खराब होने का हवाला देकर परीक्षाएं करवाना चाहती है वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित रहेगा तभी हुआ आगे अपना कैरियर बना सकेंगे लाखों की संख्या में बच्चे अपने घरों से 200  किलोमीटर दूर से आएगे  ना तो उनके ट्रांसपोर्ट की सुविधा है ना ही सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजेशन को  कैसे मेंटेन किया जाए यह कोई योजना सरकार के पास नहीं है  इतने  बच्चे इकट्ठा होंगे तो कोरोना संक्रमण फैलेगा इसलिए  सरकार को यह परीक्षाएं नहीं करवानी चाहिए।