भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर की विशाल सभा...

भारतीय किसान यूनियन ने आज जगाधरी मार्किट कमेटी के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर एक विशाल सभा की।इस किसान सभा की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने की।गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार जो तीन अध्यादेश ला रही है वो किसान विरोधी, आढ़ती विरोधी है ,इससे सारा कुछ कॉरपरेट सिस्टम के हाथों में चला जायेगा।हम अपनी इन मांगों को लेकर 20 जुलाई जो पूरे प्रदेश में अपने ट्रेक्टर्स पर काले झंडे लगाकर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।अगर सरकार इन तीन अध्यादेशों को वापिस नही लेती तो किसान के पास दो ही रास्ते है या लड़ ले या मर ले।किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।हम कहना चाहते है जी विपक्षी दलों ,के साथ सामाजिक संस्थाए भी हमारे इस आंदोलन में भाग ले और किसानों का साथ दे।