माथुर में जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजानिक कार्यक्रमो पर लगाई रोक...

मथुरा में सार्बजनिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम पर लगाई रोक कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने लिया फैसला 10 से 13 अगस्त तक श्रद्धालूओ के लिए रहेगा प्रतिबंध परम्परगत तरीको से मनाया जायेगा श्री कृष्ण जनमोत्स्व विदेशी भी नही कर सकेंगे इस बार कान्हा के दर्शन जारी किया जिलाधिकारी ने आदेश सभी को दिए निर्देश।

माथुर में जन्माष्टमी के अवसर पर सार्वजानिक कार्यक्रमो पर लगाई रोक...

मथुरा (मदन सारस्वत) ||  मथुरा जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के द्वारा बिभिन्न मन्दिरो के पदाधिकारियो के साथ बैठक एवं सुझाब लेने के पश्चात् यह निर्णय लिया गया  की कोबिड 19 महामारी के दृष्टिगत 11 से 13 अगस्त तक मनाये जाने बाले श्री कृष्ण  जन्माष्टमी के अबसर पर बहार से आने बाली भीड़ इस बार प्रतिबंधित रहेगी मंदिर के अन्दर होने बाले पूजा  कार्यक्रम परम्परागत आयोजित किये जायेंगे |

इस पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधन कोबिड 19  की गाइड लाइन और प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सोसल डिस्टेसिंग फेस मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग कराया जाना आबश्यक होगा सुझाव में सचिव श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने 30 जुलाई एवं 4 अगस्त के अपने पत्र के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न परस्थितयो के   दुस्टिगत श्रद्धालूओ का प्रबेश 10 अगस्त से दुपहर 12 बजे से 13 अगस्त श्याम 3 बजे तक प्रतिबन्ध किया है जबकि मथुरा की जन्माष्टमी भारत मे ही नही विदेशो में भी देखी जाती है और जो विदेशी श्रदालु है और मथुरा आकर कान्हा के साथ जन्माष्टमी मनाते है वो भी साक्षात दर्शन से महरूम रहेंगे ये फैसला महामारी के चलते लिया गया है और लोगो को इस महामारी से बचाने का प्रयास भी कह सकते है और जिलाधिकारी ने लोगो से अपील भी की है कि अपने घरों पर रहकर इस त्योहार को मनाये ।