कृषि आधारित अध्यादेशों के खिलाफ सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी

कृषि आधारित अध्यादेशों के खिलाफ सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी, शहर में किया प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, आम आदमी पार्टी नेताओं का आरोप राज्यसभा में की गई लोकतंत्र की हत्या, बिना वोटिंग के पास कर दिया गया अध्यादेश, आने वाले समय जनता सिखाएगी सबक, एमएसपी की गारंटी संबंधी अध्यादेश लाए सरकार|

कृषि आधारित अध्यादेशों के खिलाफ सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी

फतेहाबाद (सतीश खटक) || कृषि आधारित अध्यादेशों को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक पखवाड़े से लगातार किसान, व्यापारी, खेत मजदूर वर्ग सरकार के खिलाफ हल्ला बोल चुके हैं। वहीं विपक्षी दल भी पीछे नहीं रह रहे। कांग्रेस द्वारा सोमवार किए गए प्रदर्शन के बाद आज आम आदमी पार्टी ने भी जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार को कारपोरेट घरानों की सरकार बताया। आप नेताओं ने कहा कि आज की मौजूदा केंद्र सरकार कापारेट घरानों को खुश करने में लगी हुई है देश की बहुत से सेवाएं तो पहले ही इनको सौंप चुकी है अब कृषि भी इनके हवाले करना की मंशा रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि बीते दिन राज्यसभा में बिला पारित करवाने के नाम पर जो कुछ भी राज्यसभा में हुआ वो केवल और केवल लोकतंत्र की हत्या थी। बिना वोटिंग और सदन में शोर शराबा कर जिस प्रकार से बिलों को पारित किया गया वो बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार ने साबित कर दिया है कि वो केवल कारपोरेट हाऊस की सरकार है न कि आम आदमी की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय यही आम आदमी उन्हें सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यादेश तो पारित करवा दिए। मगर आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि सरकार एक अध्यादेश ओर लाए जिसमें एमएसपी की गारंटी दी जाए |