बल्लभगढ़ के एक ही स्कूल से 4 बच्चे हुए गायब , नहीं लगा कोई सुराग - एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

4 छात्र लापता हो गए। इसी चौकी में बच्चो के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है । ये चार बच्चे एक साथ गायब हो गए। बच्चों के गायब होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पिछले दिनों संजय कॉलोनी के निजी में स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था,

बल्लभगढ़ के एक ही स्कूल से 4 बच्चे हुए गायब , नहीं लगा कोई सुराग - एक  सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

 बल्लभगढ़ (केशव ) || बच्चे गायब होने का ताजा मामला फरीदाबाद के संजय कॉलोनी से आया है जहां एक निजी स्कूल के 4 छात्र लापता हो गए। एक छात्र पहले गायब हुआ और उसके बाद तीन छात्र एक साथ लापता हो गए हालांकि 1 अगस्त को यह बच्चे गायब हुए थे। लेकिन पुलिस अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारी भी इस मामले में जल्द बच्चों की तलाश करने की बात कह रहे हैं। दिखाई दे रहा नजारा संजय कॉलोनी पुलिस चौकी का है । इसी चौकी में बच्चो के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है । ये  चार बच्चे एक साथ गायब हो गए। बच्चों के गायब होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पिछले दिनों संजय कॉलोनी के निजी में स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद संजय कॉलोनी में रहने वाला गौरव स्कूल जाने के बाद गायब हो गया। आकाश के गायब होने का बाद इसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 छात्र अनिकेत, गोबिंद और सुभांशु गायब हो गए। परिजनों की माने तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूल प्रबंधन उनकी सुनवाई करने से साफ तौर पर इंकार कर रहा है। लगातार बच्चों के गायब होने से परिजन सकते में है। परिजन कहते हैं कि उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस चौकी में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन उनके बच्चों को ढूंढने का पुलिस बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रही है।