यमुनानगर में खनन माफियाओं का बोल बाला, 3 बदमाशों ने गनमैन पर किया हमला...

यमुनानगर में खनन माफियाओं का बोल बाला है , साढौरा हल्के में एडीसी कम आरटीए सचिव के गनमैन पर पिस्टल तान डंपर छुड़ा ले गए खनन माफिया ,फॉर्च्यूनर गाड़ी में आये 3 लोगो ने गनमैन पर हमला किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया और रेत से भरा डम्पर लेकर फरार हो गए , साढौरा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया , आपको बता दे एडीसी ने कल ही ओवरलोडिंग वाहनों पर की थी कार्रवाई |

यमुनानगर में खनन माफियाओं का बोल बाला, 3 बदमाशों ने गनमैन पर किया हमला...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || यमुनानगर में खनन माफियाओं का बोल बाला है , साढौरा हल्के में एडीसी कम आरटीए सचिव के गनमैन पर पिस्टल तान डंपर छुड़ा ले गए खनन माफिया ,फॉर्च्यूनर गाड़ी में आये 3 लोगो ने गनमैन पर हमला किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया और रेत से भरा डम्पर लेकर फरार हो गए , साढौरा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया , आपको बता दे एडीसी ने कल ही ओवरलोडिंग वाहनों पर की थी कार्रवाई |

रंजीतपुर इलाके से बिल्डिंग मैटेरियल भरकर साढौरा की तरफ से ले जा रहे ट्रक को अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर ने जब रोका तो ट्रक में सामान वजन से अधिक भरा हुआ था या यु कहे की ट्रक ओवरलोडेड था।  जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने अपनी सिक्योरिटी पुलिस ,  हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को ट्रक में बैठाकर  ट्रक का वजन करवाने के निर्देश दिए। जैसे ही अतिरिक्त उपायुक्त अपनी गाड़ी में आगे गई, वैसे ही ट्रक के आगे एक फॉर्चून गाड़ी आकर रूकी। जिसमें से एक व्यक्ति ने निकल कर पुलिस कर्मचारी को घसीट कर नीचे गिराया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन कर ट्रक लेकर फरार हो गए। अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर इसके बाद प्रमोद के साथ थाना साढौरा पहुंची और इस बारे मामला दर्ज कराया ।  अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग थी और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।

एडीसी के गन मेन पर हमला कर ओवरलोड वाहन छुड़वाने के मामले में जानकारी देते हुए एसएचओ सढोरा बलबीर सिंह ने बताया कि यह एडीसी चेकिंग पर  थी तभी साढौरा से बराड़ा की तरफ ट्रक आ रहा था  , ओवरलोड ट्रक को जब रोका तो उसका चालान किया गया। तो सिपाही को ट्रक में बिठा कर चेकिंग और गाड़ी के वजन करने के लिए सिपाही को इसमे बिठाया। तभी एक राहुल नाम का लड़का फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर आया उन्होंने गनमैन के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया और ओवरलोड वाहन को लेकर भाग गए। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।ट्रक ड्राइवर और फॉर्च्यूनर चालक को गिरफ्तार किया गया है । फोरचनेनर और ट्रक और छीने हुए  मोबाइल भी  रिकवर कर लिया है कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा |