चिली में मिला रहस्यमयी गड्ढा जो बढ़ता ही जा रहा है l
25 मीटर चौड़ा व 200 मीटर गहरा है गड्ढा l इस पूरी घटना की जांच नेशनल सर्विस ऑफ़ जियोलॉजी एंड माइनिंग द्वारा की जा रही है l

।। Himanshi Rajput ।। उत्तरी चिली के Tierra Amarilla में 25 मीटर चौड़े व 200 मीटर गहरे गड्ढे के उद्भव ने वैज्ञानिकों को पूरी तरह से चकित कर दिया है। बताया जा रहा है की गड्ढा अभी भी बढ़ता ही जा रहा है l इस पूरी घटना की जांच नेशनल सर्विस ऑफ़ जियोलॉजी एंड माइनिंग द्वारा की जा रही है l नेशनल सर्विस ऑफ़ जियोलॉजी एंड माइनिंग के डायरेक्टर डेविड मोंटेनेग्रो ने कहा की नीचे तक दूरी, लगभग 200 मीटर (656 फीट) है। उन्होंने कहा की वहां किसी भी पदार्थ पता नहीं लगाया है, लेकिन बहुत सारे पानी की उपस्थिति देखी गयी है l
बताया जा रहा है की कोई भी श्रमिक या समुदाय का सदस्य प्रभावित नहीं हुआ है। एवं निकटतम घर 600 मीटर (1,969 फीट) से अधिक दूर है, जबकि कोई भी आबादी वाला क्षेत्र या सार्वजनिक सेवा प्रभावित क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूर है।
गौतलब है, की शोधकर्ताओं ने पाया कि गड्ढा अटाकामा क्षेत्र में भूमि के एक विशाल टुकड़े पर स्थित है, जो कथित तौर पर कनाडा के लुडिन खनन तांबे की खान द्वारा संचालित है।